Saturday, May 18, 2013

रात के ख्वाब

 

 

 Dreaming of Love

 

तेरी पलकों पर रख दूँ एक बोसा

मेरे सकून

कि तुझे मखमली नींद का अर्श दे दूँ |

होना मत  उदास

न तन्हा है तू कभी  | 

देख!

तुझे पलकों पर लिए फिरती हूँ सदा

कि ख्वाब से रहे हो तुम

कि मूर्त कर दूँ मैं तुम्हें

कि मैं दौड़ते क़दमों को कभी रोक लूँ ज़रा

कि फुर्सत के चंद पलों में

एक अदद छाँव में

तुझे उतार लूँ कांधो से

और

झूल लूँ तेरी नरम बाहों में

कि पत्ता पत्ता ओंस से नहा लूँ

और रात की झील में

हमारे प्यार की सरगोशियाँ

लहरों पर

न लौट कर जाने के लिए

बस डूबती रहे उभरती रहें

एक सच की तरह

बुलबुले की मानिंद

जो हर बारिश में

पानी की सतहों पर

बनते रहे और बनते ही रहे | ….. ….

 

पर न कभी मिली फुर्सत

न ही कोई छाँव

और न ठहरी मैं कभी

रात की झील पर |

और न साहिलों पर उतरे तुम

ख्वाबों की कश्ती से

इच्छा की पतवार लिए 

प्यार की मौज पर|

फिर नींद उदास आँखों से लौट लौट जाती रही

न ठहरी वो कभी

तेरी आँखों में 

न मेरी आँखों में…….

हर रोज ख्वाब रात के दुसाले को उतार

दिन के उजालों में खोता रहा

बस खोता रहा ………

और मैं चलती रही

सिर्फ चलती रही

धुंध से भरी

अनजान मंजिलों की ओर

बढ़ती रही, बढ़ती रही …..................................... नूतन १७ / ०५ /२०१३

LinkWithin

Related Posts with Thumbnails